बीकानेर के राहुल जोशी व कंचन स्वामी ने जीता पदक, स्टेशन पर हुआ स्वागत

बीकानेर के राहुल जोशी व कंचन स्वामी ने जीता पदक, स्टेशन पर हुआ स्वागत

बीकानेर. 25 अप्रैल 16 अप्रैल से उदयपुर में शुरू हुई ऑल इण्डिया पॉवर लिफ़्िटंग प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटी कंचन स्वामी ने शुक्रवार क़ो कांस्य पदक जीत कर राजस्थान का नाम गौरान्वित किया है । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को प्रतिनिधित्व करते हुए कंचन ने 52 किग्रा भार वर्ग में 175 किलो भार स्कायट, 105 किलो बेंच और 145 की डेड लिफ्ट के साथ 425 का ताबड़तोड़ टोटल किया। कंचन ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु आशीष ओझा, पीयूष सोढ़ी एवं माता पिता को दिया। इस से पहले भी कंचन के नाम कई रिकार्ड दर्ज है। आशीष ओझा ने बताया की गरूड़ा जिम के साथ संगठित होकर वे खिलाडिय़ों को उच्च से उच्च तकनीक की ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहे हैं। जिनमें ओझा स्वयं सभी के पॉवर लिफ़्िटंग कोच और पीयूष सोढ़ी उनेबसम जतंपदपदह कोच की भूमिका निभा रहे हैं जो स्वयं नेशनल लेवल खिलाड़ी एवं राजस्थान से एक मात्र ब्रांड ऐम्बैसडर भी हैं और ये सुविधा हर नेशनल लेवल खिलाड़ी के लिए है, वे अपनी अतिरिक्त ट्रेनिंग इन दोनों गुरुओं के सानिध्य में कर सकते है। वही बीकानेर के राहुल जोशी ने गोल्ड मेडल जीता। इस मैडल का सारा श्रेय अपने कोच आशीष ओझा और अपने माता पिता को दिया आज सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन से अपने घर तक हर जगह पर स्वागत किया गया बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, सब जने राहुल व कंचन स्वामी का स्वागत किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |