
नागौर पुलिस लाईन में बीकानेर के राहुल ने की आत्महत्या




खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नागौर। शनिवार दोपहर को नागौर पुलिस लाइन में एसपी कार्यालय के सीसी ब्रांच में कार्यरत एलडीसी राहुल सांखला ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार सीसी ब्रांच के एलडीसी राहुल सांखला चार-पांच महीने पहले ही बीकानेर से स्थानांतरित होकर नागौर आया था। मृतक राहुल सांखला बीकानेर का निवासी था।जिसका शव जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी रखवाया गया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।




