बीकानेर की पुलिस अभी भी नहीं बन पाई स्मार्ट,प्रदेश में मिला यह स्थान

बीकानेर की पुलिस अभी भी नहीं बन पाई स्मार्ट,प्रदेश में मिला यह स्थान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक दौर था जब केवल डंडे के आधार पर पुलिस का चेहरा तय किया जाता था। समय के बदलते दौर के साथ अब न केवल स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि पुलिस की इमेज को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ाने और चालान के दौरान रिश्वत के आरोपों से बचाने के लिए ई-चालान के लिए मशीनें आवंटित की गई। सभी जिलों में पुलिस थानों और ट्रेफिक पुलिस को ये मशीनें दी गई। पुलिस मुख्यालय ने ई-चालान के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय की है। जनवरी से सितम्बर के आंकडों के आधार पर अगर बात बीकानेर पुलिस की करें तो उसका स्थान प्रदेश भर में 14 वां है। जिसने 14700 रूपये का चालान वसूल किया है। सीकर पुलिस को प्रदेश में प्रथम और जयपुर ग्रामीण को द्वितीय और कोटा को तीसरे स्थान पर रखा गया है। पुलिस मुख्यालय ने ई-चालान के आधार पर पुलिस की कार्यशैली को सराहा है। स्मार्ट पुलिसिंग से लोगों को भी परेशानी होने से बच जाती है।
बीकानेर के पास 30 मशीन
पुलिस मुख्यालय के आंकडों की मानें तो सबसे ज्यादा 70 मशीनें जोधपुर को दी गई। बीकानेर संभाग की बात करें तो बीकानेर को 30,गंगानगर को 23,हनुमानगढ़ को 10,सीकर को 15, जयपुर ग्रामीण को 40, कोटा को 38,अलवर को 40, अजमेर को 50,जयपुर को 5, उदयपुर को 40, झुंझुनूं को 10, नागौर को 30, चितौडगढ़ को 10, बीकानेर को 30, भरतपुर को 10, धौलपुर को 4, भीलवाड़ा को 30, पाली को 22, सवाईमाधोपुर को 4 मशीन आवंटित की गई।
ई-मित्र पर कमीशन का खेल
ट्रेफिक पुलिस और पुलिस अक्सर चौराहों पर कागज पर ही चालान करती रही है। चालान काटे जाने के बाद ई-मित्र पर जुर्माना राशि जमा कर रसीेद ली जाती है। वहीं रसीद पुलिस थानों में जमा कराया जाता है। यूं तो ई-मित्र पर 50 रुपए फीस ली जाती है, लेकिन ई-मित्र अधिक जुर्माने के साथ फीस भी ज्यादा लेते है। उनसे 100-150 रुपए तक ले लिए जाते हंै। ई-मित्र पर कोरोना महामारी के बाद से ई-चालान ही अधिक प्रभावी रहा।

ई-चालान रिपोर्ट : जनवरी से सितम्बर 2020

     जिला :  चालान :  डिस्पोस्ड :  पेंडिग :  रेवेन्यू :   पेडिंग रेवेन्य
1. सीकर-   19028 – 18989 –   39 –   3524850 – 12500
2. जयपुर ग्रामीण- 18123 – 17535 – 588 – 3271900 – 226250
3. कोटा-   9555- 9420 – 135 – 3522950- 157250
4.जोधपुर- 7304 – 7237- 67 – 929350 – 35000
5. अलवर- 6491 – 6122 – 369 – 1341796 – 245800
6.अजमेर- 3436 – 3293 – 143 – 542800 – 44000
7. गंगानगर- 1537 – 1118 – 419 – 131500 – 57650
8.जयपुर- 1346 – 1319 – 27 – 179500 – 11950
9. उदयपुर- 1182 – 1182 – 0 – 146100 – 0
10. झुंझुनूं- 662 – 662 – 0 – 69800 – 0
11. हनुमानगढ़ – 439 – 68 – 371 – 15050 – 76100
12. नागौर- 372 – 371 – 1 – 63900 – 100
13. चितौडगढ़ – 240 – 240 – 0 – 33100 – 0
14. बीकानेर- 148 – 147 – 1 – 14700 – 100
15. भरतपुर- 138 – 138 – 0 – 13800 – 0
16. धौलपुर- 63 – 59 – 4 – 28700 – 1700
17. भीलवाड़ा – 2 – 2 – 0 – 200 – 0
18. पाली – 1 – 1 – 0 – 100 – 0
19. सवाईमाधोपुर – 0 – 0 – 0 – 0 – 0

बीकानेर पुलिस की परफामेंस  4.93 
सीकर पुलिस की परफॉमेंस भी 1268 के साथ सबसे बेहतर रही है। कई जिलों को अधिक मशीनें दी गई। इसके बावजूद उनकी परफामेंस ठीक नहीं रही। रिपोर्ट के आधार पर जयपुर ग्रामीण की 453 और जयपुर की 269 के साथ ही कोटा पुलिस की 251 रही है। धौलपुर की 15.75, भरतपुर की 13.80, नागौर की 12.40 और बीकानेर पुलिस की 4.93 रही है। वहीं सवाईमाधोपुर, पाली व भीलवाड़ा पुलिस की परफॉमेंस शून्य रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |