Gold Silver

बीकानेर के अफसर बेटे की दुनिया हुई दीवानी, ‘हम लेकर रहेंगे आजादी’ कहने वाले को राजी कर ली गारंटी, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के अफसर बेटे की दुनिया दीवानी इसलिए हो रही है कि उन्होंने बैरिकेड पर खड़े होकर नागरिकता बिल को लेकर ‘हम लेकर रहेंगे आजादी’ के नारे लगाने वाले प्रदर्शकारियों को राजी कर (शांत कर) गारंटी ली। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई बीकानेर के अफसर बेटे एएसपी आकाश कुलहरि की प्रशंसा कर रहा है।
जानकारी के अनुसार ये वीडियो उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि का है.. जो एएमयू में एनआरसी बिली के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत करा रहे है। प्रदर्शनकारी किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में बीकानेर के अफसर अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहारी ने एक बैरिकेड पर खड़े होकर यूनिवर्सिटी के छात्रों को शांत रहने के लिए सफलतापूर्वक राजी किया।

आखिर कौन है आकाश कुलहारी
आपको बता दें कि एसएसपी आकाश कुलहारी बीकानेर के है और इनके पिता वेटरनरी डॉक्टर है। आकाश ने २००१ में डूंगर कॉलेज से बीकॉम किया। शुरुआत में पढ़ाई में कमजोर रहे आकाश ने अपना लक्ष्य बनाते हुए दिल्ली जाकर जेएनयू यूनिवर्सिटी में एकाग्रता से पढ़ाई की। दृढ़ संकल्प लेकर तैयारी कर रहे आकाश ने पहले ही प्रयास में 2006 सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की। अब आकाश अलीगढ़ के एसएसपी है।

https://www.youtube.com/watch?v=6NL5ifHEL7Y

Join Whatsapp 26