Gold Silver

बीकानेर की नई एसपी तेजस्विनी गौतम एक्शन मोड में, पैदल मार्च कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। पदभार ग्रहण करने के साथ नई जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एक्शन मोड में आ गई है। एसपी ने गुरुवार शाम को शहर का पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सादुल सिंह सर्किल, केईएम रोड, सादुल स्कूल मार्ग, राजीव गांधी मार्ग से कोटगेट थाने पहुंची। इस दौरान एसपी ने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे सड़कों पर अपना सामान रखे और यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे। साथ ही शराब की दुकानों के आगे शराबियों के जमावड़े को लेकर भी दुकान संचालकों को चेतावनी दी। पैदल मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, सीओ सिटी दीपचंद, सीओ सदर शालिनी बजाज के अलावा थानाधिकारी, अरएससी, शक्ति टीम, पुलिस लाइन जाब्ता शामिल रहा।

Join Whatsapp 26