Gold Silver

बीकानेर की नई कलेक्टर नमृता वृष्णि ने पदभार ग्रहण किया

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की नई जि़ला कलेक्टर नमृता वृष्णि सर्किट हाउस पहुंची। जहां सहायक कलेक्टर प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, एडीएम सिटी कपिल यादव, एडीएम प्रशासन प्रतिभा देवठीया, एसडीएम पवन सुथार ने बुके देकर स्वागत किया। नई जि़ला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने सर्किट हाउस में ही पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर रात को करीब 10.21 बजे पर पदभार कार्यग्रहण किया। इय दौरान एसीइओ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26