Gold Silver

बीकानेर का नयाशहर थाना पहले और सर्किल में बीकानेर का शहर सर्किल प्रथम स्थान पर रहा

बीकानेर। प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस की परफॉर्मेन्स के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग के सभी प्रारूपों में बीकानेर पुलिस का परफॉर्मेन्स बेहतर रहा है। जिलों की रैंकिग में बीकानेर तीसरे, थानों में बीकानेर का नयाशहर थाना पहले और सर्किल में बीकानेर का शहर सर्किल प्रथम स्थान पर रहा है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने इस परफॉर्मेन्स के लिए सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्य करने एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम बताया।
इन 10 मामलों से समझें सफलता की कहानी
रोहित गोदारा गैंग के खास गुर्गे एवं राजू ठेहट हत्याकांड के वांछित कमल डेलू, श्रवण सिवर, विजयपाल बिश्नोई को नासिक से पकड़ा।- वर्ष 2023 में 33 इनामी बदमाशों को पकड़ा।
विशेष अभियान के तहत राज्य स्तरीय वांछित बदमाशों राजूसिंह आदि को पकड़ा। हथियारों की खेप पकड़ी। गोदारा के एक और खास गुर्गे हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया।- रोहित गोदारा के खास गुर्गे दानाराम सियाग, हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा के अवैध निर्माण को तोड़ा।
खाजूवाला में युवती की रेप के बाद हत्या के मामले को त्वरित गति से निपटाया।- श्रीडूंगरगढ़ से एक नाबालिग छात्रा और टीचर के लापता होने के मामले में बिगड़ी कानून व्यवस्था को नियंत्रित किया। कम ही समय में मामले का पटाक्षेप किया।
संगठित अपराधियों का महिमामंडन करने पर 35 सोशल मीडिया एकाउंट बंद करवाए। 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स को हटाया।- नशे के खिलाफ 160 प्रकरण दर्ज कर चार करोड़ की ड्रग्स व साधन सीज किए।
वर्ष 2023 में आम्र्स एक्ट के तहत 99 मुकदमे दर्ज कर 297 हथियार व कारतूस जब्त किए।- हवाला के रुपए जब्त किए और नकली नोटों का भंडाफोड़ किया।

Join Whatsapp 26