बीकानेर के मनीष कस्वां प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित

बीकानेर के मनीष कस्वां प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) के प्रांतीय अधिवेशन में हुए प्रांतीय चुनावों में बीकानेर के मनीष कस्वां को प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित किया गया है। चंदवाजी (जयपुर) के निम्स विश्विद्यालय में रेसा का दो दिवसीय 26वां प्रांतीय अधिवेशन 4-5 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था। मनीष कस्वां वर्तमान में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बदरासर में पदस्थापित हैं। कस्वां इससे पूर्व निदेशालय में सहायक निदेशक कार्मिक के रूप में पदस्थापित रहे हैं। विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन के दौरान अपनी कार्यशैली और विद्यालय विकास के लिए अनूठी पहचान रखने वाले मनीष कस्वां प्रदेशभर के शिक्षाधिकारियों में लोकप्रिय युवा शिक्षाविद हैं। जिले की ओर से अधिवेशन में शिरकत करने गए शिक्षा अधिकारियों ने कस्वां के निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
अधिवेशन में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने शिरकत की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |