
बीकानेर में माफियाओं की बल्ले-बल्ले, जिला प्रशासन और पुलिस थल्ले-थल्ले






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीकोलायत के कपिल सरोवर के जल बहाव क्षेत्र में लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार नेशनल हाईवे तक इस सरोवर का कैचमेंट एरिया है, लेकिन कानून के विपरीत जाकर भ्रष्टाचारी अफसरों ने इस क्षेत्र में अनेक खनन लीज दे दी है इसके अलावा भी इस पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन हो रहा है।
बीकानेर के 2 पूर्व कलेक्टरों सुश्री आरती डोगरा और कुमारपाल गौतम ने प्रयास किया कि इस पवित्र तीर्थ की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाए रखी जाए लेकिन जब से नमित मेहता कलेक्टर बनकर आए हैं, खनन माफियाओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। यह कहना है अधिवक्ता गोवर्धन सिंह कहा।
कार्तिक पूर्णिमा का सबसे बड़ा मेला आज दिनाँक 14.11.2021 से शुरू होता है जिसमें लाखों लोग यहाँ डुबकी लगाते हैं लेकिन इस बार यहाँ का पानी हाथ में लेने लायक ही नहीं है, कलेक्टर नमित मेहता के पास इस तालाब का लगभग 150 लाख रूपया मंजूर होकर पड़ा है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते एक रूपया भी खर्च नहीं हुआ है। श्रीकोलायत के कुछ जागरूक नागरिकों(मालिकों) ने आवाज उठाई तो खनन माफियाओं ने घाटों के आसपास थोड़ी बहुत सफाई करवाई है।


