Gold Silver

बीकानेर की जूनियर वर्ग बॉडी बिल्डिंग टीम का चयन 18 को

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आगामी 21 फरवरी को आबू रोड में आयोजित होने वाली 23वी जूनियर मि.राजस्थान राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिये बीकानेर जिले की टीम का चयन गुरुवार को सुबह 11 बजे स्थानीय मरूधर जिम में किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संगम के सचिव अरुण व्यास ने बताया कि जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में 23 वर्ष तक आयु वर्ग के ही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे एंव चयन स्पर्धा में बॉडी वेट से पूर्व आयु प्रमाण हेतु मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक होगा साथ ही स्पर्धा में मास्टर्स व मेन्सफीजिक हेतु भी खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा एवं उक्त चयनित खिलाड़ी ही राज्य प्रतियोगिता मैं बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें।

Join Whatsapp 26