बीकानेर का बहुचर्चित मामला : साढ़े छह करोड़ की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर का बहुचर्चित मामला : साढ़े छह करोड़ की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर साढ़े छह करोड़ की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी को महाजन पुलिस ने बाड़मेर जेल से प्रोडेशन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।आरोपी से रिमांड में पूछताछ के दौरान ठगी के कई और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि गिरफ्त में आए विकास जांगडा के सह अभियुक्त नत्थाराम और जोगेन्द्र सिंह पुत्र संगत सिंह अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

यह है पूरा मामला
महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ऑनलाईन ट्रेडिंग के जरिए निवेश की रकम को चंद महीनों में दुगुनी करने का झांसा देकर गबन करने का यह मामला गत जुलाई माह में सदर थाने में दर्ज हुआ था। जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी अधिवक्ता हनुमान चौधरी पुत्र हरूराम चौधरी की ओर से दर्ज कराया गया। उक्त मामले में हिसार निवासी विकास पुत्र रोशनलाल जांगड़ा, भादवा खियेरा निवासी नत्थाराम पुत्र कोजूराम एवं पोकरण के खारिया भरेवाना निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र संगतसिंह ने यहां सार्दुल कॉलोनी में टेक्लॉन-21 पूल और 21 आईएनसी पूल नाम से संयुक्त कंपनियां खोली। आरोपियों ने ऑनलाईन ट्रेडिंग के जरिए रुपए दुगुने करने का झांसा दिया। आरोपियों ने पीडि़त की ओर से निवेश किए गए लाखों रुपए हड़प गए। इसके बाद तीनों आरोपियों के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि यह तीनों कई शहरों में लोगों को ऑनलाईन ट्रेडिंग का झंासा देकर करोड़ की ठगी कर चुके है। सीआई गोदारा ने बताया कि विकास जांगड़ा को बाड़मेर जेल से प्रॉडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |