Gold Silver

बीकानेर का नामी बुकी रिमांड पर, अनैतिक कारोबार में लिप्त लोगों में मची खलबली!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एटीएम में रुपए डालने के दौरान चार करोड़ रुपए गबन मामले में रिमांड पर चल रहे जस्सूसर गेट इलाके के नामी बुकी किशन मूंधड़ा पुत्र नारायण दास मूंधड़ा से सख्ताई से पूछताछ की जा रही है। आरोपी मूंधड़ा को कल यानी गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुकी किशन मूंधडा के तार बीकानेर में नामी बुकियों और हवाला कारोबारियों से जुड़े होने के कारण इस अनैतिक कारोबार में लिप्त लोग अपना नाम उजागर होने तथा पुलिस का शिंकजा कसने से आंशकित है।

बुकियों और हवाला कारोबारियों की हवाईयां एक बार फिर उड़ी
रेंज पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन का तबादला हो जाने के बाद बीकानेर में चैन की बंशी बजा रहे क्रिकेट बुकियों और हवाला कारोबिरयों की हवाईयां एक बार फिर उड़ी हुई है।

Join Whatsapp 26