Gold Silver

बीकानेर के दोहित एवं दामाद श्रीकृष्ण कुमार सिंह अमेरिका में जज नियुक्त, भगवत गीता पर हाथ रख ली शपथ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के दोहिते एवं दामाद श्रीकृष्ण कुमार सिंह खंगारोत अमेरिका के न्यूयार्क स्टेट की मॉटगुमरी के फोडा कोर्ट में जज नियुक्त हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली और कार्य ग्रहण किया। खंगारोत 20 वर्षों की वकालत में कड़ी मेहनत, लगन एंव मधुर स्वभाव के फलस्वरूप इस पद पर पहुंचे हैं। इनकी धर्मपत्नि सुनीता राठौड़ भी इसी कोर्ट में एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत हैं। यह हमारे बीकानेर के लिए गर्व की बात है कि श्री कृष्ण कुमार सिंह खंगारोत बीकानेर के ठा. दुले सिंह राजियासर मीठा के पुत्री – दामाद डॉ माधो सिंह एंव केशर कंवर (मंडा भीमसिंह) के सुपुत्र तथा रिटायर्ड आई पी एस ठा. दुले सिंह एंव मोहन कंवर (झझु) के दामाद है।

Join Whatsapp 26