महापौर के परिवार की वजह से बीकानेर का विकास ठप, नहीं करने देते है काम- अंजना खत्री

महापौर के परिवार की वजह से बीकानेर का विकास ठप, नहीं करने देते है काम- अंजना खत्री

बीकानेर. कहने को तो बीकानेर की महापौर शहर की प्रथम नागरिक है। लेकिन पढ़ी लिखी महापौर परिवारवालों की कठपुतली बनकर कामकाज कर रही है। जो न तो राजनीति और न ही शहर के लिये अच्छा संदेश है। ये आरोप आज सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस की पार्षद व महापौर प्रत्याशी रही अंजना खत्री ने महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित पर लगाएं। उन्होंने कहा कि महापौर पढ़ी.लिखी और समझदार है, महिला होने के नाते उनमें कोई कमी नहीं हैए लेकिन परिवार वाले उन्हें अपने तरीकों से काम नहीं करने दे रहे। ऐसे में उनकी व महापौर पद की गरिमा धूमिल हो रही है। पिछले तीन सालों से ऐसा ही हो रहा है। जिसके कारण वे हमेशा विवादों में रही है और शहर का विकास ठप सा हो गया है। महापौर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। खत्री ने कहा कि महापौर ने मंत्री डॉ बी डी कल्ला के लिए जितने अपशब्द बोले है उसके लिए वे निंदा करती है। खत्री ने कहा कि 12 अगस्त आयोजित निगम की आमसभा से बचने के लिए महापौर ने धरना लगाया है ताकि वे कांग्रेस पार्षदों के सवालों से बच सके। वे जानबुझकर आदेश निकालकर कामकाज को प्रभावित करने में लगी है। क्या उन्हें मालूम नहीं था मानसून सत्र के चलते केन्द्रीय मंत्री संसद में रहेंगे। फिर आनन फानन में बिना किसी से सलाह लिये अपने स्तर पर साधारण सभा की घोषणा कर और फिर बहानेबाजी कर तिथियों में अडचनें पैदा करना। खत्री ने कहा कि महापौर ने नगर निगम में भ्रष्टाचार फैला रखा है। सफाई का टेंडर बाहरी कंपनी को दे दिया ताकि बीकानेर की जनता को भ्रष्टाचार का पता नहीं चल सके। अगर टेंडर स्थानीय ठेकेदार को दिया जाता तो उसे रोजगार मिलताए यहां के लोगों को रोजगार मिलता। खत्री ने आयुक्त व महापौर लड़ाई पर बोलते हुए कहा कि महापौर ने आज तक बीकानेर शहर से जुड़ी समस्या पर सभा नहीं कीए कहीं कोई कैंप नहीं लगाया। बरसात में सूरसागर डूब रहा थाएगिन्नाणी के घर डूब रहे थेए महापौर ने एकबार भी फिल्ड में उतरकर इस समस्या पर सुध नहीं ली। केवल और केवल कमिश्रर पर आरोप लगाए। खत्री ने कहा कि महापौर की हां में हां मिलाए वो कमिश्नर अच्छा हैए वरना उस पर आरोप लगाकर उसे गलत बता दिया जाता है। प्रेस वार्ता में एड मनोज विश्नोई, जावेद पडिहार, नंदलाल जावा, सुशील सुथार, शांतिलाल मोदी, प्रफुल्ल हटिला, शिवशंकर बिस्सा, आदर्श शर्मा, महेन्द्र सिंह बडगुजर सहित अनेक पार्षदगण मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |