
बीकानेर की बेटियों ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल, प्रदेश का गौरव बढ़ाया
















बीकानेर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 1 वायु सेना स्टेशन जलाहल्ली पश्चिम, बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित केवीएस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में बीकानेर की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कोमल व शगुन बुरानियां ने गोल्ड मेडल और वंशिका चौधरी ने सिल्वर मेडल जीतकर राजस्थान का गौरव बढ़ाया तथा गुजरात के गांधीनगर स्थित पिनाकल स्कूल में आयोजित सीबीएसई वेस्ट ज़ोन क्लस्टर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में बीकानेर के डैनी गोदारा, अभय सिंह ने गोल्ड मेडल, अनंता भाटी ने सिल्वर मेडल, अक्षय सिंह व अंकित ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बीकानेर जिले और ओलंपिक मार्शल आर्ट एकेडमी का नाम रोशन किया।
सभी विजेता खिलाडिय़ों को बीकानेर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश हर्ष ने बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ ने विजेताओं को एवं उपस्थित खिलाडिय़ों को वर्कआउट, अच्छी ट्रेनिंग और स्वस्थ आहार के बारे बताया साथ ही सचिव राजेंद्र बुडानिया, ऋषि एकेडमी के सीईओ मदन लाल, सयुक्त सचिव जितेन्द्र सिंह, सदस्य अमित भास्कर सभी ने विजेताओं का माल्यार्पण करके स्वागत किया तथा उपस्थित ब्लैक बेल्ट खिलाडिय़ों में हर्षित भास्कर, अमन सांगवा, यशपाल चौधरी, राधिका चौधरी, पूजा चौधरी, मनवीर सांगवा, अमित भास्कर, ऋषि एकेडमी के सीईओ मदन लाल, यूथ इंटरनेशन स्कूल के डायरेक्ट बजरंग लाल, रवीना चौधरी, ओमप्रकाश बुरानियां मिलिट्री इंटेलीजेंस, प्रतिक सिंह एवं प्रहलाद रार को उपाध्यक्ष एवं सचिव ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


