
बीकानेर की बेटी ने जीता कांस्य पदक, बॉडी बिल्डिंग में प्रदेशभर में तीसरा स्थान




खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरनसर कस्बे की बेटी गौरव चौधरी ने राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में कांस्य बदक जीत लिया है। सामान्य परिवार से आने वाली गौरव ने अपने बूते ही बॉडी बिल्डिंग का अभ्यास किया और राज्यभर के पहलवानों को हराकर पदक जीत लिया। राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से जयपुर में आयोजित 52 वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उसने ये पदक जीता है। सामान्य परिवार की बेटी गौरव चौधरी स्टेट गेम्स में कांस्य पदक जीता हैं। इसी के साथ विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर एथलेटिक्स व वेटलिफ्टिंग में भी गोल्ड मेडल जीते हैं। लूणकरणसर निवासी राजेन्द्र प्रसाद प्राइवेट डॉक्टर हैं। जिले में कहीं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होती है तो उसमें हिस्सा लेकर अभ्यास करती रहीं है। जिला मुख्यालय पर महाविद्यालय से पढ़ाई लिखाई करने के दौरान ही वर्ष 2023 मे बॉडी बिल्डिंग का प्रशिक्षण जिले के बीकानेर में लिया। वर्तमान में बीकानेर महाराजा गंगासिह यूनिवर्सिटी से बीएसी करने के साथ ही बॉडी बिल्डिंग का अभ्यास कर रही हैं। 2023 के बाद बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गौरव प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा देश के कई राज्यों में जा चुकी हैं और अपना परचम लहराया है। वो राष्ट्रीय स्तर पर अपना दम खम दिखाना चाहती है।




