
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटी शोभा ने जीता गोल्ड मेडल





बीकानेर। उदयपुर में आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 2025 के सीनियर वर्ग में बीकानेर की बेटी शोभा कच्छावा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि से बीकानेर का नाम योगा की दुनिया में रोशन हुआ है। शोभा कच्छावा ने यह सफलता योग प्रशिक्षक अभिषेक कच्छावा के नेतृत्व में निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर हासिल की। प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे प्रदेश में गर्व की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर पतंजलि योग प्रशिक्षक भवानी शंकर सांखला, नेचर योगा एंड बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी ग्रुप के योग गुरु अजय स्वामी, तथा ओम प्रकाश राठी, राम चांडक और नंद किशोर गहलोत ने शोभा कच्छावा को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |