
बीकानेर की बेटी खुशी ने जीता कांस्य पदक






बीकानेर की बेटी खुशी ने जीता कांस्य पदक
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर की बेटी खुशी भादाणी ने खेलो इंडिया पैरा टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है। यह टूर्नामेंट दिल्ली में आयोजित हो रहा है। खुशी ने अपने निकट प्रतिद्वंदी कल्पना गोस्वामी गुजरात को 11-8, 11-6 व 12-10 से पराजित करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। खुशी भादाणी ने इस जीत का श्रेय कोच कमल कांत शर्मा, गजानंद उपाध्याय आभार जताया। खुशी ने खेलो इंडिया में मेडल जीतकर बीकानेर व राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।


