बीकानेर की बेटी ने एम्स सुपर स्पेशीलिटी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर रोशन किया जिले का नाम

बीकानेर की बेटी ने एम्स सुपर स्पेशीलिटी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर रोशन किया जिले का नाम

बीकानेर की बेटी ने एम्स सुपर स्पेशीलिटी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर रोशन किया जिले का नाम

बीकानेर। बीकानेर में पली बढी डॉक्टर ईहिना टिन्ना ने एम्स नयी दिल्ली सुपर स्पेशीलिटी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे भारत में बीकानेर का नाम रोशन किया है। बीकानेर संभाग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महारानी विद्यालय की छात्रा डॉक्टर ईहिना बीकानेर से इस गौरव को प्राप्त करने वाली पहली चिकित्सक है । इससे पहले डॉ इहिना ने एमबीबीएस डिग्री लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से किया था और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। हाल ही में पी जी आई चण्डीगढ़ से बाल चिकित्सा में एम डी की है। डॉ टिन्ना की यह उपलब्धि देश के सर्वोत्तम चिकित्सा संस्थान एम्स से सुपर स्पेशलाइज़ेशन में चयन बीकानेर को गौरवान्वित करती है ।
एम्स के एक ही पद विज्ञप्ति हेतु थी जिसके लिए ईहिना का चयन हुआ है।
डॉक्टरटिन्ना ने अपने चयन का श्रेय परमात्मा के आशीर्वादअपने परिवा जनों एवं कड़ी मेहनत और सटीक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने को दिया है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |