
बीकानेर की बेटी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल पर लगाया निशाना






खुलासा न्यूज बीकानेर। भोपाल में आयोजित 68वां स्कूल नेशनल गेम्स में कोमल खिलेरी ने राजस्थान टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर लगाया निशाना। विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी बीकानेर के डायेक्टर एण्ड कोच विरेन्द्र महरिया ने बताया कि दिल्ली में आयोजित नेशनल रायफल एसोसियेशन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकेडमी के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिराम खेरिया ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल क्वालीफाई किया। व 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इण्डिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया। जूनियर और यूथ वर्ग में लक्ष्य मेघवाल , कृष्णा सुथार , दीपक रामावत , विकास गाट , रविन्द्र गाट , देवांशू पवार , प्रवीण जाजड़ा , मोहम्मद उवेश , ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल क्वालीफाई किया। एकेडमी के सहायक प्रशिक्षक प्यारेलाल बाटड़ व नवेदित बाटड़ ने बताया कि पिछले चार 4 सालों से एकेडमी के निशानेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कई बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त किए । बीकानेर व राजस्थान का नाम रोशन किया । अभी तक 70 से ज्यादा निशानेबाजों ने नेशनल लेवल पर क्वालीफाई किया । आगामी दिनों में आने वाली सरकारी भर्तीयों में सभी खिलाडिय़ों को 2त्न कोटा व सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है।


