
राज्य सता परिवर्तन में बीकानेर का कनेक्शन, बरड़िया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार गिराने में भूमिका निभाने वाले बीकानेर जिले के लूनकरनसर के संजय बरड़िया को एसओजी ने आज सायं जयपुर में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय बरड़िया के विधायकों को खरीदने के प्रयास में भूमिका रही है। उसका जो ऑडियो एसओजी के पास है जिसमें वह बात करते हुए भंवरलाल शर्मा से साफ कह रहे हैं कि 30 की संख्या अपनी हो जाएगी। इस ऑडियो को सुना तो इसमें गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम आ रहा है सचिन पायलट का भी नाम आ रहा है। संजय बरड़िया मूल रूप से लूणकनसर का निवासी है। राजनीति में लाइजनिंग के कार्य में काफी सक्रिय हैं। लूणकरणसर में उनके घर पर और परिवार में तनाव की स्थिति हो गई है। लेकिन उसके पिता जी हंसराज जी बरड़िया बहुत ही सज्जन और धार्मिक प्रवृत्ति के आदमी है।
राजस्थान की सताई लाने में बीकानेर जिले के एक व्यक्ति का नाम आने से बीकानेर में भी हलचल मच गई है। संजय बरडिया के पूर्व मुख्यमंत्री से भी संबंध अच्छे रहे हैं। लूणकरणसर सूत्रों के अनुसार अभी 5 दिन पहले वह लूणकरणसर ही था। हाल ही में सत्ता परिवर्तन की घटना सामने आने के बाद वह जयपुर गया था।फिलहाल एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है


