Gold Silver

बीकानेर के चिरंजीव तिवाड़ी अंतरराष्ट्रीय यूरेशिया कप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF) तथा कूडो एशिया कॉन्सिल (KAC) के द्वारा द यूरेशिया कप 2024 का आयोजन मिका स्पोर्ट्स सेंटर, येरेवन, अर्मेनिया में किया जा रहा है जिसमें बीकानेर के कूडो फाइटर चिरंजीव तिवाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव सेंसेई सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया की येरेवन अर्मेनिया में यूरेशिया कप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत से
24 सदस्य दल मुंबई से कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में 18 से 20 अक्टूबर को भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमे कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया( KIFI Assocition) के द्वारा चिरंजीव तिवाड़ी का चयन पुरुष वर्ग की 16 – 19 वर्ष की +270 पी आई हैवी केटेगरी में किया है ।
टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सेन ने बताया कि चिरंजीव तिवाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय यूरेशिया कप में भाग लेना बीकानेर के लिए गौरव की बात है, इसके लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे पूर्व में जापान में आयोजित कूडो मिक्सड मार्शल आर्ट के विश्व कप और एशिया कप में बीकानेर की दो बेटियों ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया था।

चिरंजीव तिवाड़ी के चयन पर और उसकी सफलता के लिए संस्था के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार विश्नोई, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेंद्र सिंह शेखावत ,श्रीभगवान मारू, सोनिका सैन, दिव्या डूंमरा, सुषमा रॉय, नीलम जोहरी, नदीम हुसैन, विजय सिंह, ब्रह्म प्रकाश सरवटे, सिद्धांत जोशी, रोहित भाटी, योगेश्वर बारासा, प्रियंका सिंह तथा स्थानीय खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी है।

Join Whatsapp 26