बीकानेर के केबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने विधानसभा को लेकर करवा दी बड़ी घोषणाएं, लूणकरणसर अभी भी घोषणा से दूर - Khulasa Online बीकानेर के केबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने विधानसभा को लेकर करवा दी बड़ी घोषणाएं, लूणकरणसर अभी भी घोषणा से दूर - Khulasa Online

बीकानेर के केबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने विधानसभा को लेकर करवा दी बड़ी घोषणाएं, लूणकरणसर अभी भी घोषणा से दूर

बीकानेर. पिछले माह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में साल 2022-23 का बजट पेश किया था। जिसमें बीकानेर जिले को लेकर भी कई घोषणाएं की गई थी। बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा बड़ी घोषणाएं कोलायत व खाजूवाला को लेकर हुई। जबकि लूणकरणसर अभी भी कई घोषणाओं से दूर है। इन दोनो विधानसभा से सरकार में केबिनेट मंत्री बने हुए है। कोलायत से ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी व खाजूवाला से आपदा एवं प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल है। विधानसभा में लूणकरणसर में बीजेपी के एमएलए सुमित गोदारा भी विकास को लेकर कई मांगे रखी थी, लेकिन सीएम ने इन मांगों की अभी तक घोषणा नहीं की है। विधायक गोदारा ने बताया कि इस सरकार के चार बजट हो गए और लूणकरणसर को लेकर घोषणा करने के लिए कान तरस गए है। लूणकरणसर को लेकर एक भी घोषणा नहीं की गई है। जबकि कोलायत को लेकर 8 से 10 घोषणाएं और खाजूवाला को लेकर 4 से 5 घोषणाएं हो चुकी है। वहीं बीकानेर पश्चिम से केबिनेट मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला के विधानसभा को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है। इन घोषणाओं ने राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है भंवरसिंह भाटी व गोविन्दराम मेघवाल सीएम के काफी करीबी है।

. जिला चिकित्सालयों में 100 बेड क्षमता के चिकित्सा ब्लॉक का निर्माण, टीबी अस्पताल बीकानेर
. बीकानेर में पीजी छात्रावासों का निर्माण
– सात सुपर स्पेशियलिटी में एण्डोक्रायनोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, गेस्ट्रोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व कार्डियोलोजी की सुविधाएं होगी।
– बीकानेर के मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशियलिटी में 23 आचार्य, सहआचार्य, सहायक आचार्य और सीनियर रेजिडेंट पदों की स्वीकृति दी।
– जल जीवन मिशन के तहत बीकानेर में 10 गांवों की 10 योजनाओं में 7.65 करोड़ की लागत से 998 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे।
– हर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ का बजट
– सीकर से बीकानेर एनएच 11 व एनएच 52 तक को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दुर्घटना रहित सड़क के रूप में विकसीत किया जाएगा।
– बीकानेर के दूरदराज की ढाणियों में नए प्राथमिक स्कूल खोलने की घोषणा
– बीकानेर में विज्ञान केन्द्र स्थापित होगा
– रणजीतपुरा-ओसियां, बीकानेर झझू-आउ-दासूड़ी, एमडीआर 296 काडमदेसर से सम्मेवाला तक 164 करोड़ 10 लाख रुपए से लागत से सड़क निर्माण
– बीकानेर में राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना लागू
– विश्व वानिकी उद्यान की तर्ज पर बीकानेर में बोटेनिकल गार्डन स्थापित होगा।
– नत्थुसर घाटी बीकानेर में नवीन पुलिस चौकी खोली जानी प्रस्तावित

कोलायत में यह मिला
– कोलायत में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
– कोलायत जलप्रदाय योजना गजनेर लिफ्ट में 82 करोड़ रुपए व कोलायत जलप्रदाय परियोजना में 75 करोड़ की लागत से घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
– गुढ़ा बीकानेर में 950 करोड़ रुपए की लागत से 125 मेगावाट की लिग्राइट कोयला आधारित तापीय विद्युत परियोजना स्थापित होगी।
– बीकमपुर कोलायत में गौण मण्डी की स्थापना।
– साहवा, गजनेर, कोलायत में शेष रही 400 डिग्गियों का 300 करोड़ की लागत से निर्माण होगा
– कपिल सरोवर श्रीकोलायत के जीर्णोद्वार एवं नहरी  जल से जोड़े जाने के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत
– गौडू बज्जू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– चारणवाला शाखा की नहरों का चरण बद्ध रूप से 102 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार होगा साथ ही बीकानेर व जैसलमेर के 97 हजार हेक्टेयर लाभांवित होगा।
– बज्जू, तेजपुरा में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना

श्रीडूंगरगढ़ में यह मिला
– श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर के पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– सूडसर श्रीडूंगरगढ़ में उपतहसील खोली जाएगी

खाजूवाला में यह मिला
– खाजूवाला को नगरपालिका बनेगी
– पूगल खाजूवाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पतालों में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– पूगल, सतासर में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना
– पूगल में गौण मण्डी की आधारभूत सुविधाएं विकसीत होगी।

नोखा में यह मिला
– नोखा में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खोलें जाने
– जसरासर ओर पाँचू को उप तहसील बनाई
– कक्कू अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने
– मुकाम में 132 केवी जीएसएस बनाने की घोषणा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26