
बीकानेर के बॉक्सर जयवर्धन सिंह बीदावत का नेशनल में चयन





बीकानेर के बॉक्सर जयवर्धन सिंह बीदावत का नेशनल में चयन
खुलासा न्यूज़,बीकाने। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) द्वारा आयोजित 07 से 13 अगस्त 2025 तक गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा में चौथी सब जूनियर बालक और बालिका नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जायेगा
सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि इसमें बीकानेर के मुक्केबाज जयवर्धन सिंह बीदावत का चयन हुआ है।इससे पहले भी जयवर्धन कही प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है
बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज बीकानेर के बॉक्सर जयवर्धन सिंह बीदावत का चयन नेशनल प्रतियोगिता में हुआ है जयवर्धन सिंह बीदावत बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ का नियमित प्रशिक्षु है
इस अवसर पर राजस्थान बॉक्सिंग संघ के सचिव व बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार निर्वाण, राजस्थान बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय रेफ़री विशाल कुमार निर्वाण जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सी ए सुधीश शर्मा कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास, कबड्डी संघ के सचिव सी ए जितेन्द्र सिंह राठौड़ कुश्ती कबड्डी संघ के सचिव जगन पुनिया ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सिंह शेखावत दानवीर सिंह भाटी अनिल बोडा राजपाल कुलहरी विजेन्द्र रंगा भैरुरतन ओझा दिलीप सिंह माचरा मक़बूल हुसैन सोढ़ा मो.जावेद दिलकान्त सिंह शीशपाल सिंह शेखावत ने बधाई एव शुभकामनाएँ

