
बीकानेर के अयूब कायमखानी को मिली प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी






खुलासा न्यूज बीकानेर। दिल्ली में आयोजित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अखिल भारतीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक गांधी दर्शन भवन में हुई। कार्यकारणी में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार रहे। संगठन के पिछले कार्यकाल में धरातल पर हुए कार्यों की चर्चा की गई। इस अवसर पर पुरे भारत में राज्य वाइज क्षेत्रीय सयोंजकों के नाम की घोषणा भी की गई। राजस्थान के क्षेत्रीय सयोंजक (प्रदेश अध्यक्ष ) पर इंद्रेश कुमार ने बीकानेर के अयूब कायमखानी के नाम की घोषणा की। राजस्थान सहित बीकानेर में संगठन के लोगों ने इंद्रेश कुमार का आभार व्यक्त किया एवं अयूब कायमखानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


