खुल्लो मंच में खुलकर बोले बीकानेर के कलाकार

खुल्लो मंच में खुलकर बोले बीकानेर के कलाकार

खुलासा न्यूज बीकानेर। शिव-शक्ति साधना पीठ संस्थान और होटल मिलेनियम के तत्वावधान में आयोजित हो रहे “राजस्थानी संगम” कार्यक्रम के तीसरे दिन द नीम कोर्टयार्ड में खुल्लो मंच (ओपन माईक) हुआ जिसमें शहर के युवा कलाकार योगिता भाटी, माया पुरोहित, रुचिका, आयुष, प्रदीप कोचर, मदन चारण ने अपनी राजस्थानी कविताओं, गीत और हास्य रचनाओं कि प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के संयोजक श्रीमोहन किराडू ने बताया कि कार्यक्रम में जोधपुर से आए सोशल मीडिया के कॉमेडी स्टार प्रतीक मुथा, मनीष प्रजापत और बाड़मेर से आए राजस्थानी सिंगर दिगपाल राठौड़ तथा बीकानेर की मेकअप आर्टिस्ट आरती आचार्य व डॉ सोनिया गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे।

आयोजन से जुड़े किशन रंगा ने बताया कि इस खुल्लो मंच कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह था कि बीकानेर शहर के कितने है कलाकारों को अपनी रचनाओं के लिए मंच नहीं मिलता ऐसे में वो कलाकार इस मंच पर स्वेच्छा से स्वयं आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएं।

कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ कवि राजाराम स्वर्णकार, बाबूलाल छंगाणी”बमचकरी” और कठपुतली कलाकार ठाकुरदास स्वामी ने भी काव्यपाठ किया। द नीम कोर्टयार्ड के ऋषभ देव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी नवल किशोर व्यास, योगेन्द्र, गोपाल जोशी, राहुल चावला, अमित सोनी मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |