Gold Silver

बीकानेर की अनेजा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निर्वाचित

खुलासा न्यूज,बीकानेर।ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नवीन सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम गूगल मीट एप के माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बीकानेर के तीन सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई। जिसमें राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के रूप में सूर्यवंशी श्रीमती कमला अनेजा,राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में सूर्यवंशी प्रेमचंद अनेजा एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव के रुप में सूर्यवंशी मदन खत्री का चयन कर पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न प्रांतों से शामिल सदस्यों ने नवीन चयनित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के लिए अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी ।

Join Whatsapp 26