बीकानेर के अग्रवाल समाज द्वारा, शत प्रतिशत मतदान की शपथ

बीकानेर के अग्रवाल समाज द्वारा, शत प्रतिशत मतदान की शपथ

बीकानेर। रविवार के दिन अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा रिद्धि सिद्धी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम मैं श्रीमान संपत लाल जौहरी ने आगामी 25 नवम्बर को होने वाले चुनाव हेतु 1000 से अधिक अग्र बन्धुओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। समिति ने एक उद्घोष के साथ यह शपथ दिलाई अग्रवाल समाज का है यह आह्वानशत प्रतिशत करें मतदान इतना ही नहीं तो समिति की महिला प्रमुख, एस एम एस कोलेज की पूर्व प्राचार्या, डा0विजयश्री गुप्ता रचित गीत, समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत अत्यंत आकर्षक नृत्य नाटिका के माध्यम से अधिकतम् मतदान का संदेश घर घर पंहुचाने का महती कार्य भी किया। इस गीत में सहयोगी थी श्रीमती निशा गुप्ता, सुरभि अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, कन्नू प्रिया, आराधना चौधरी, शालू अग्रवाल आदि कार्यक्रम का समापन श्रीमान संजय गुप्ता (पार्षद) ने वन्दे मातरम् एवं भारतमाता की जय के सामुहिक उद्घोष के साथ किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |