Gold Silver

बीकानेर का प्रशासनिक ढ़ाचा फेल, कोरोना से एडवोकेट सहित तीन की मौत, दिनभर में आए 104 नए केस

खुलासा न्यूजएबीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन सरकारी आंकड़ों के मकडज़ाल के बीच कभी सैकड़ों तो कभी इससे कम मरीज सामने आ रहे है। बेकाबू हालात में बीकानेर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। स्थिति यह कि जहां पैर रखो, वहीं कोरोना का खतरा है। सोमवार को 104 पॉजीटिव केस मिले। वहीं दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोविड सेंटर में भर्ती एडवोकेट कैलाश चन्द्र सोनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अभी-अभी के.जी . हर्ष उम्र 80 साल निवासी मोहतों का चौक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चूरू निवासी सुमन पत्नी ताराचंद उम्र 47 साल की पीबीएम अस्पताल में दौराने इलाज मौत हो गई।

इन इलाकोंसे आए पॉजीटिव
कुम्हारों का मोहल्लाएआचार्य चौक से दोएबड़ा बाजार से दोएबीछवाल से तीनएपवनपुरीएएम पी कॉलोनीएतिलक नगरएजस्सूसर गेटएके के कॉलोनी से दोएश्रीडूंगरगढ़ से दोएविश्वकर्मा मागर्ए रानीबाजार से तीनएसादुल कॉलोनीएगोलछा मोहल्ला से दोएरतानी व्यासों का चौकएसांगलपुराएजेएनवीसी के पांचएबैद्य मघाराम कॉलोनीएठठेरा मोहल्लाएअशोक विहारएबेसिक कॉलेज के पासएडागा पार्क नोखाएदाऊजी मंदिरएअन्त्योदय नगर से दोएसुदर्शना नगरएपुलिस लाइनएपुरानी गिन्नाणीएनयाशहर थानाएकोलायत से दोएबंगलानगर से तीनएलोहार कॉलोनीए187 एमएच से तीन मरीज शामिल है। आज 104 मरीज अब तक संक्रमित मिले है।

Join Whatsapp 26