
बीकानेर : युवा संबल मेले में युवाओं का उमड़ा हुजूम, इतने युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के मिले अवसर




बीकानेर : युवा संबल मेले में युवाओं का उमड़ा हुजूम, इतने युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के मिले अवसर
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर पहला संभाग स्तरीय युवा संबल मेला मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ। मेले में 42 नियोक्ताओं ने रोजगार के सात हजार अवसर उपलब्ध करवाए। मेले के लिए कुल 5 हजार 226 युवाओं का पंजीकरण हुआ तथा 1 हजार 179 युवाओं का विभिन्न ट्रेड्स के तहत प्राथमिक चयन किया गया। शिविर में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों के अतिरिक्त 11 विभिन्न सरकारी विभागों, प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा 352 बेरोजगार प्रार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि तथा सुमन छाजेड़ ने किया। सभी ने मेले में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा इनके द्वारा उपलब्ध वैकेंसी की जानकारी ली। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा युवा कल्याण को लेकर संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में 1 लाख पदों पर होने वाली सरकारी भर्तियों का कलैण्डर जारी कर युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि पहली बार बीकानेर शहरी क्षेत्र में चार रोजगार मेले लगाए गए हैं, जिनमें हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा संबल तथा कौशल विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि सरकार ने 300 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शी तरीके से करवाकर मिसाल प्रस्तुत की है। सुमन छाजेड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनें तथा प्रदेश के विकास में उनका योगदान रहे। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर सरकार ने अनेक नवाचार किए हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां भी इन अवसरों का लाभ लें तथा स्वालम्बी बनेंए जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।
इससे पूर्व स्टॉल्स अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने नियोक्ताओं और युवाओं से वैकेंसी के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने पूर्व के मेलों में नियुक्त युवाओं के प्लेसमेंट की स्थिति जानी और कहा कि रोजगार विभाग सफल युवाओं की जानकारी संकलित करें। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण से जुड़े विभागों को अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले रोजगार सहायता शिविरों, कैम्पस प्लेसमेंट तथा युवा सम्बल मेलों में बेरोजगार युवाओं को अधिकाधिक भाग लेकर इनका लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य और कोषाधिकारी धीरज जोशी ने विचार व्यक्त किए। आईटीआई के संयुक्त निदेशक गौरी शंकर नायक ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान मोटिवेशन स्पीकर डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने कॅरियर आधारित व्याख्यान दिया।
कनिष्ठ रोजगार अधिकारी एवं शिविर प्रभारी चौधरी दिनेशकुमार ने बताया कि शिविर में नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु कुल 1531 प्रार्थी लाभान्वित हुए। शिविर की तैयारियों में नगेन्द्र किराड़ू, विजय व्यास, महेश पुरोहित, राजेश पारीक, रितेश आचार्य, गौरव सोनी, नीरज नागपाल, कविता कंवर, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद और खींवसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
युवाओं का उमड़ा हुजूम
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार आयोजित युवा संबल मेले में युवाओं का हुजूम रहा। प्रात: 10 बजे से पहले ही बड़ी संख्या में युवा मेला स्थल पर पहुंच गए। युवाओं में प्रत्येक नियोक्ता द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही नौकरियों के प्रति उत्सुकता रही। दोपहर तक बड़ी संख्या में युवाओं के आने का सिलसिला जारी रहा। मैदान में प्रवेश के साथ ही प्रत्येक युवा की उपस्थिति दर्ज की गई। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए पांच स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए गए।



