Gold Silver

बीकानेर: मामूली विवाद में युवक का सिर फोड़ा, जेब से निकाल कर छीनी नगदी

बीकानेर: मामूली विवाद में युवक का सिर फोड़ा, जेब से निकाल कर छीनी नगदी

बीकानेर। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में ईंट से सिर पर वार कर दिया, जिससे सिर फट गया। घटना 31 मार्च को टीबी अस्पताल के पास की है। इस संबंध में कृपाल भैरु मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती निवासी भारत पुत्र सोहनलाल ने जगदीश नायक व अन्य के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसकी ऊपरी जेब में 430 रुपए थे जो निकाल लिये। जब उसने विरोध तो जगदीश नायक गाली-गलौज करने लगा व उसके साथ वाले ने वहां पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर पर मारी। जिससे परिवादी का सिर फट गया। पुलिस ने जगनदीश नायक व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26