बीकानेर- युवक को बंधक बनाकर पीटा, बेहोशी हालात में छोडक़र आरोपी हो गए फरार

बीकानेर- युवक को बंधक बनाकर पीटा, बेहोशी हालात में छोडक़र आरोपी हो गए फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छतरगढ थाना पुलिस ने एक युवक को बंधक बनाकर ले जाने, उसे पीटने, युवक की सोने की चैन व रुपये छीनने के आरोप में पांच नामजद युवकों सहित लगभग डेढ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादी बीकानेर में गजनेर रोड चूंगी चौकी क्षेत्र निवासी 41 वर्षीय हरीश चौधरी पुत्र रामचन्द्र जाट ने शुक्रवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गुरुवार 22 अप्रैल को शाम 5 बजे रोही सत्तासर स्थित आरडी 650 क्षेत्र में उसकी पिटाई की। गले में पनी चैन व 5 हजार रुपये छीन लिये। परिवादी के अनुसार आरोपी उसे बंधक बनाकर लाए। पीटा और अज्ञात स्थान पर छोड कर चले गए। पुलिस ने इस मामले में बीकानेर निवासी जैस्सा राम बिश्नोई पुत्र भागीरथ, थारुसर निवासी पप्पूराम बिश्नोई पुत्र हजारीराम, याकूब खां व उसके पुत्रों सहित 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई श्रीराम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |