
बीकानेर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत





बीकानेर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र के साधुणा गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 1 अक्टूबर की शाम की है। इस संबंध में मृतक के भाई मनोज कुमार, निवासी साधुणा ने गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई पूनमचंद को टक्कर मार दी। हादसे में पूनमचंद गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



