Gold Silver

बीकानेर : सड़क हादसे में युवक घायल, पीबीएम ट्रोमा में कराया भर्ती

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे के भाडेरा टोल प्लाजा से 5 किलोमीटर मलकीसर की तरफ एक बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार रमेश पुत्र हुकमाराम सांसी निवासी शेरपुरा गम्भीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस, हाइवे पुलिस और टोल ऐम्बुलेंस मौके पर पहुँची है। कांस्टेबल हजारी सिंह ने बताया कि युवक बाईक लेकर अपने गांव जा रहा इसी दरम्यान10 वाली पुली के पास अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को टोल प्लाजा की ऐम्बुलेंस से लूणकरणसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

Join Whatsapp 26