
बीकानेर- बहिन के घर जा रहे युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज




खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाने में आपसी रंजिश के चलते एक युवक को लोहे की रॉड मारकर घायल करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नं. 2 निवासी इंसाफ अली पुत्र निसार अली अपनी बहन के चौखूंटी गेंहू लेने के लिए गया था। वहां से गेंहू लेकर लौटते समय समीर पुत्र गुलजार ने उसे रास्ते में जबरदस्ती रोका और उस पर लोहे की राड़ से हमला कर दिया। इस हमले से उसके सिर पर भी चोट आई जिससे वह लहुलुहान हो गया । इस मामले को लेकर नयाशहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 343 व 341 के अन्तर्गत मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच नयाशहर थाना के एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।




