बीकानेर – प्रेम-प्रसंग के चलते घर में घुसा युवक, भीड़ ने कपड़े उतार कर की धुनाई, वीडियो वायरल

बीकानेर – प्रेम-प्रसंग के चलते घर में घुसा युवक, भीड़ ने कपड़े उतार कर की धुनाई, वीडियो वायरल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक युवक के कपड़े उतार कर बेरहमी पिटाई की । पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में युवक को कुछ लोग पकड़े हुए हैं और एक अन्य वीडियो में युवक के कपड़े उतारकर बेरहमी से पिटाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो खाजूवाला के 17 केवाईडी पुली का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक की बेरहमी से पिटाई का यह मामला दो दिन पुराना है। मामले में यह सामने आया कि युवक गांव के किसी घर में गलत नियत से घुसा था। इसकी भनक घर-परिवार वालों को लग गई और उसे बाहर निकलते समय पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे अर्धनग्न कर डंडों और पाइप से पीटा गया। इस दौरान पीडि़त दया की गुहार लगाता रहा। इसके पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हालांकि खाजूवाला थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने इससे इनकार किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |