बीकानेर के युवक पर इस मर्डर केस में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित

बीकानेर के युवक पर इस मर्डर केस में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित

बीकानेर के युवक पर इस मर्डर केस में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित

बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के लखासर गांव में दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गोलूवाला थाना पुलिस ने तीन जनों को नामजद किया है। तीन नामजद आरोपियों में एक बीकानेर के खाजूवाला का रहने वाला है। उक्त तीनों आरोपियों पर हनुमानगढ़ जिला कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। कार्यवाहक एसपी जनेश तंवर ने बताया कि तीनों आरोपियों की सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। गौरतलब है कि लखासर निवासी बनवारी लाल बिश्नोई ने गोलूवाला थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसका पुत्र महावीर रविवार दोपहर घर पर था। उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने उसे बाहर बुलाया। जैसे ही महावीर बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे लखासर हाल 20 पीडी खाजूवाला निवासी सुमित व दो अन्य युवकों ने उस पर पिस्तौल से फायर कर दिए। गोली लगने से महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार है। जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि इन अभियुक्तों की तालाश में मदद करे ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाया जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |