Gold Silver

बीकानेर / युवक पर हमला, लहूलुहान हालात में बीकानेर रैफ़र

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर / श्री डूंगरगढ़ । तहसील के गांव ऊपनी के निवासी मनोज कुमार जाट को उसके खेत पड़ौसी तोलाराम, रामनिवास, रामचंद्र, ओमप्रकाश जाट ने घात लगा कर पीट दिया। मनोज कुमार के पिता अखाराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया है। अखाराम ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र रविवार शाम को करीब 8 बजे अपने ट्रेक्टर पर रास्ते से जा रहा था। आरोपी ओमप्रकाश के खेत के पास पहुंचा तो वहां पहले से घात लगा कर बैठे आरोपियों ने रास्ता रोक कर उसका ट्रेक्टर रूकवाया एवं जबरन नीचे उतार लिया। आरोपियों ने मनोज के साथ कुल्हाड़ी, लाठी से मारपीट की एवं चांदी की चैन छीन ली। आरोपियों ने मनोज को मरा हुआ समझ कर छोड कर चले गए। बाद में परिजनों ने मनोज को लहूलुहान हालत में श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से गंभीर अवस्था में उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं जांच एएसआई रविन्द्रसिंह कर रहे है।

Join Whatsapp 26