Gold Silver

बीकानेर/ युवक के साथ की मारपीट, छीन ले गए हजारों रुपए, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी बाबूलाल पुत्र मगाराम निवासी वार्ड 7 रोजा। दिनांक 10 जून 2022 रात्रि को 1:00 बजे रोजा चौराहा के पास होटल में खाना खाने जा रहा था। तभी तीन जने हसन अली याकूब खान मदन नाथ लाठियों और धारदार हथियार लेकर जानलेवा हमले करने की नियत से रास्ता रोककर मेरे साथ लाठी थाप मुक्को से मारपीट की। जिससे मेरे दोनों हाथों में मुंह में कमर में पैरों में चोट लगी। मेरे से ₹20000 छीन कर ले गए।

Join Whatsapp 26