
बीकानेर: 12 बोर बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार






बीकानेर: 12 बोर बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर,18 जून। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदुक को जब्त किया हे। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में हदंा पुलिस ने की है। पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि अवैध हथियार छुपा रखा है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर खाखुसर रोही में दबिश देकर नबाव अली की ढ़ाणी से लकडिय़ों के ढ़ेर में छिपाकर रखी गयी 12 बोर की बंदू को जब्त किया है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


