
बीकानेर : युवक को दबोचा, अवैध अफीम बरामद






खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के एसपी राजनदुष्यंत के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध अफीम बरामद की। यह काय्रवाही कोड़ा चौक के पास की गई। आरोपी युवक जोधुपर जिले का निवासी है।


