
बीकानेर : एक्सीडेंट में युवक की दर्दनाक मौत





– पूगल रोड पर हुआ हादसा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित पूगल रोड पर पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
थाने के मुनीराम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 5 बजे पूगल रोड स्थित ओवरब्रिज के पास बेकाबू पिकअप चालक ने बाइक सवार रतनलाल पुत्र सांवतराम जाट निवासी स्वरूपदेसर को चपेट में ले लिया। इस हादसे में रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।

