
बीकानेर : पैर फिसलने से टांके में गिरा युवक, डूबने से मौत




बीकानेर : पैर फिसलने से टांके में गिरा युवक, डूबने से मौत
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के बीझरवाली गांव में टांके में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय मदनलाल मेघवाल सुबह खेत में पशुओं को पानी पिला रहे थे, तभी अचानक पैर फिसलने से वे टांके में गिर गए। उनकी चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और मृतक के भाई बीरबलराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।




