
बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत




बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र के गांव मैनसर में बकरी चराने गए एक युवक की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। यह दुखद घटना 8 जनवरी को दिन में सामने आई। मामले में मृतक के बड़े भाई खाजुदीन पुत्र मांगूखां ने थाना जसरासर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के मुताबिक, खाजुदीन का छोटा भाई फारूख रोजाना की तरह बकरियां चराने गया हुआ था। इसी दौरान घर के पास बनी पानी की डिग्गी के पास जाते समय वह फिसलकर उसमें गिर गया। डिग्गी में गिरने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिवार को घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की सहायता से फारूख को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




