
बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत




बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर। पूगल थाना इलाके में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में आठ एडी निवासी मोहनराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि एसडीएच स्थित खेत में उसका भाई टीकमराम काम कर रहा था। इस दौरान खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालते समय वह उसमें गिर गया, जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।




