Gold Silver

बीकानेर / पानी के लिए तरसाया, पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। किसी की मेहनत से कमा कर अर्जित किए हुए धन पर डाका डालने वाले चोर यूं तो संवेदनहीन होते है परंतु गांव इंदपालसर बड़ा में चोरों की एक घटिया हरकत सामने आई है। यहां स्थित जलदाय विभाग के कालरा जोहड़ ट्यूबवेल पर 6 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ट्यूबवेल का 1200 फिट तार चोरी कर स्विच रूम के ताले तोड़ कर सामान चोरी कर लिया। विभाग के सहायक अभियंता बृजमोहन मूंड ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव में पेयजल की किल्लत का सामना कर रहें ग्रामीणों ने चोरों को लानत देते हुए सार्वजनिक ट्यूबवेल का सामान व केबल चुराने की निंदा कर रहें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26