बीकानेर वुशु एसोसिएशन का पहला जिला स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प 15 जुलाई से, सरकारी-निजी स्कूलों व कॉलेजों के खिलाड़ी ले सकेंगे भाग

बीकानेर वुशु एसोसिएशन का पहला जिला स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प 15 जुलाई से, सरकारी-निजी स्कूलों व कॉलेजों के खिलाड़ी ले सकेंगे भाग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर वुशु एसोसिएशन ने अपनी पहली जिला स्तरीय वुशु प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन 15 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक करने की घोषणा की है। इस कैम्प में बीकानेर के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के साथ-साथ महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों के 07 से 40 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

एसोसिएशन के सचिव, कोच गणेश कुमार हर्ष ने बताया कि बीकानेर के समस्त वुशु खेल में रुचि रखने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपने कोच के साथ आकर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम बीकानेर में पंजीकरण करवा सकते हैं।

पंजीकरण के समय खिलाडिय़ों को निम्न दस्तावेज जमा करवाने अनिवार्य होंगे
– आयु प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (एमबीबीएस डॉक्टर से प्रमाणित)

इस कैम्प के माध्यम से बीकानेर वुशु एसोसिएशन अपनी स्कूल व कॉलेज वुशु टीम का चयन करेगी। चयनित सभी प्रतिभागियों को एसोसिएशन की ओर से निशुल्क वुशु किट प्रदान की जाएगी।

कैम्प के समापन पर सभी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण कैम्प का प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हर श्रेणी में चयनित बेस्ट ट्रेनी को टी-शर्ट, मेमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |