
बीकानेर- नाबालिग के साथ किया खोटा काम, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने 8जीडब्ल्यूएम धिगणिया निवासी रामनारायण जाट के खिलाफ आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-2 एन तथा पोक्सो एक्ट की धारा 5एस एल-6 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने दर्ज कराये मामले में बताया कि आरोपी रामनारायण ने रोही गज्जेवाला में उसकी नाबालिग पुत्री के साथ खोटा काम किया।


