लोगों तक पहुंच रहे जहर से बीकानेरवासी चिंतित

लोगों तक पहुंच रहे जहर से बीकानेरवासी चिंतित

– पंजाब से आ रहे दूषित पेयजल की रोकथाम और स्वच्छ जल के माकूल इंतजाम को लेकर लूनकरनसर हनुमान मंदिर में मीटिंग संपन्न
– जनसंघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 4 जुलाई को 11:15 बजे उपखंड अधिकारी को सौंपेगे ज्ञापन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पानी के बहाने लोगों तक पहुँच रहे जहर के लिए चिंतित लोग सोमवार को हनुमान मंदिर लूणकरणसर में इकठ्ठा हुए। सावंत राम पचार की अध्यक्षता में आयोजित हुई चिंतन बैठक । चिंतन बैठक में शिरकत करते हुए प्रभुदयाल सारस्वत केवीएसएस के वाइस चेयरमैन ख्याली राम सुथार सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता धर्मवीर गोदारा राज बिजारणिया सामाजिक कार्यकर्ता टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़, विकास चौधरी,शाहरुख खान,हारूण बहलीम, भूपेन्द्र भादू, कंवरलाल सेठिया अश्विनी गौड़ हारूण कुरेशी पर्यावरण प्रकोष्ठ के दीपक शर्मा राम रख मूण्ड नेहरू युवा केंद्र चंद्र प्रकाश मेघवाल नरेश बिश्नोई अरिहंत मनोज शर्मा लायंस गूंज मनोज नाथ राधेश्याम गौड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुवीर चौधरी बंसी हुड्डा अमजद हुसैन अमन मालिया इतिहास गौड़ अल्ताफ हुसैन धीरज जीनगर रामस्वरूप सारस्वत राकेश भुंवाल इरफान खान जतिन गौड़ धीरज जीनगर ने अपनी बात रखी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |