Gold Silver

बीकानेर: नहर में पानी पीने उतरा श्रमिक डूबा

बीकानेर: नहर में पानी पीने उतरा श्रमिक डूबा

बीकानेर। छतरगढ़ तहसील क्षेत्र की मंडी 465 हैड नजदीकी इंदिरा गांधी नहर में नहाने के लिए उतरे एक श्रमिक पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना छतरगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बीकानेर से पहुंची एसडीआरएफ टीम सहायता से नहर में तलाशी अभियान शुरू किया। चौबीस घंटे बीत जाने बाबजूद रविवार शाम तक छतरगढ़ पुलिस व एसडीआरएफ टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि झारखंड राज्य जिले के कानिजोर बरकुंडी जिला दुमका निवासी राम प्रवेश पहाड़िया जो छतरगढ़- सूरतगढ़ सड़क निर्माण कार्य दौरान अपनी मजदूरी के लिए काम पर लगा हुआ था। शनिवार शाम को जब प्यास लगी तो नजदीक है इंदिरा गांधी नहर की आरडी 415 हैड पास नहर में पानी पीने के लिए उतरा। इस दौरान पैर फिसलने से पानी में डूब गया। नहर के पानी के तेज बहाव में बहकर आगे चला गया। घटना की जानकारी आसपास के को मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचीं। इस घटना से सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात्रि का समय हो जाने कारण नहर में पानी गहरा होने कारण तलाश संभव नहीं हो पाई। रविवार सुबह बीकानेर से एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक का तलाशी अभियान शुरू किया गया। शाम तक तलाशी अभियान जारी था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

Join Whatsapp 26